Sunday, 7 March 2021

Nishania

 जो चले गए मुझे छोड़ के 

उनकी निशानियां रह गई करीब

निशानियां अब भी हैं तुम्हारी

कुछ दिल में..कुछ खतों में 


मेरी याद तो आती होगी कभी तुम्हे..

उन यादों के बहाने 

तुमसे रिश्ता जवाँ रक्खा है ।